आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने राहुल और प्रियंका गांधी के बारे में विवादित बयान दिया है।
इंद्रेश कुमार ने कहा है कि राहुल और प्रियंका गांधी में संस्कार नहीं है, अगर ऐसा होता तो वो अपने दादा की समाधि पर जरूर जाते। लेकिन उनको संस्कार नहीं मिले तो इसका दोष भी मोदी पर निकाल देते हैं। यह उनका फैशन हो गया है, इसलिए दोनों राजनीति के बेस्ट मेंटल केस हैं।
उन्होंने यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें शुद्धि और ऑपरेशन की जरूरत है।
आरएसएस नेता ने ये बातें हरदोई में नवसंवत्सर उत्सव के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
मुस्लिम समुदाय में संगठन की पैठ स्थापित करने के लिए सालों से लगे इंद्रेश कुमार ने कहा कि इस देश में कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल कभी भाई-चारा नहीं स्थापित कर सके।
उन्हें तो हर समय संघ और बीजेपी से नफरत रहती है। दरअसल उनके मन में जहर भरा है। देश भर में लोगों को हमसे प्रेम मिलता है लेकिन कांग्रेस और विपक्षी दलों को हमारे भीतर नफरत दिखाई देती है।
इंद्रेश कुमार ने विपक्षी दलों के नेताओं को मानसिक इलाज की जरूरत है बताया। इस दौरान उन्होंने मीडिया पर भी व्यक्तिवादी सवाल पूछने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जवाब को ट्विस्ट करके मीडिया बेईमानी करेगी।