मुंबई , BJP मेंबर और अभिनेता गजेंद्र चौहान को पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट (FTII) का चेयरमैन नियुक्त करने के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फैसले पर विवाद छिड़ गया है । फिल्म इंस्टिट्यूट के छात्रों ने इस ‘पॉलिटिकल अपाइंटमेंट’ पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
गजेंद्र चौहान की नियुक्ति गीतकार गुलजार, फिल्मकार श्याम बेनेगल और अडूर गोपालकृष्ण की उम्मीदवारी को दरकिनार कर की गई है। BJP के कल्चरल यूनिट के जॉइंट कन्वीनर की हैसियत से जुड़े चौहान को FTII का अध्यक्ष 9 जून को नियुक्त किया गया।
फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन, फिल्म मेकर राजू हिरानी, सिनेमाटोग्राफर संतोष सिवन जैसी शख्सियतें चौहान की कमान में काम करेंगे। इससे पहले गजेंद्र चौहान का नाम सेंसर बोर्ड का चेयरमैन बनाने के लिए भी चलाया था।
उधर पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट में छात्रों ने शुक्रवार सुबह से क्लासेज का बहिष्कार शुरू कर दिया है। गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि राजनीति और FTII साथ नहीं चल सकते। -एजेंसी
#FTII , #Mumbai , @mumbai