वायरल क्लिप में मॉडल्स बिकनी पहने ताबूत के साथ कामुक पोज देती नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, मॉडल्स को ताबूत के ऊपर आपत्तिजनक स्थिति में लेटे हुए भी देखा जा सकता है।
रूस की एक कंपनी का विज्ञापन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। पब्लिक इस Ad की खूब आलोचना कर रही है।
दरअसल, यह विज्ञापन Horonim.ru, एक रूसी मॉर्चरी सर्विस का है जिसमें अंतिम संस्कार सेवाओं का प्रचार करने के लिए महिला मॉडल्स को बिकनी पहनाई गई है। जहां कुछ मॉडल्स ताबूत पर बिकनी पहने लेटी नजर आ रही हैं। वहीं, विज्ञापन में कुछ को सेमी न्यूड भी दिखाया गया।
अब मॉस्को स्थित इस होरोनिम अंडरटेकर्स (HORONIM.RU undertakers) कंपनी को उसके विवादित विज्ञापन के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर अपने इस विज्ञापन का 42 सेकंड का क्लिप शेयर किया था, जिसे देखने के बाद लोगों ने पूछा- कामुक दृश्यों के साथ ताबूतों को बेचने का क्या तुक बनता है?
वायरल क्लिप में मॉडल्स बिकनी पहने ताबूत के साथ कामुक पोज देती नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, मॉडल्स को ताबूत के ऊपर आपत्तिजनक स्थिति में लेटे हुए भी देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
वैसे कंपनी इस विज्ञापन के जरिए बता रही है कि उसके पास प्रशिक्षित एजेंट्स हैं, जो कागजी कार्रवाई से लेकर अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया को ऑर्गनाइज करते हैं। लेकिन विज्ञापनों के दृश्यों से कुछ और ही प्रतीत हो रहा है ना?
रिपोर्ट के अनुसार, इस कैंपेन (विज्ञापन) को कंपनी के सोशल मीडिया मैनेजर अल्बर्ट माजफारोव ने बनाया था, जिसे बॉस वासिली लुकोवनिकोव ने मंजूरी दी थी।
खैर, अबतक कंपनी के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। हमें तो ताबूत और बिकनी के बीच का संदर्भ ही नहीं समझ आ रहा? अगर आपको आ रहा है तो कमेंट सेक्शन में बताएं।