वाशिंगटन- अमरीका के सेन फ़्रेंसीस्को में पुलिस की गोली से एक काली महिला की मौत हो गई ! घटना के बाद सेन फ़्रेंसीस्को पुलिस प्रमुख ग्रेग शुर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है ! पुलिस ने जिस महिला को गोली मारी वो संदिग्ध तौर पर चोरी की कार चला रही थी !
27 साल की एक काली महिला, गुरुवार को सेन फ़्रेंसीस्को के बे-व्यू इलाक़े में चोरी की कार में बैठी थी तब गश्त करने वाले एक वाहन ने उनके संपर्क किया था !
आरोपों के मुताबिक़, यह महिला कार से भागने की कोशिश कर रही थी और पास की एक गाड़ी से टकरा गई ! शहर के अधिकारियों के मुताबिक़ अभी तक इस बात के संकेत नहीं हैं कि उस महिला के पास कोई हथियार था ! पुलिस प्रमुख ग्रेग शुर को इस्तीफ़ा देने के लिए सेन फ्रेंसिस्को के मेयर एड ली ने कहा था !
ग्रेग शुर 2011 से सैन फ़्रैंसिस्को के पुलिस प्रमुख थे ! हाल के महीनों में काले लोगों पर जानलेवा पुलिस फ़ायरिंग की वजह से ग्रेग शुर और शहर की पुलिस की कड़ी आलोचना हुई है !
रिपोर्टों से यह भी सामने आया है कि कई पुलिस अधिकारियों ने एक दूसरे को नस्लभेदी मैसेज भी भेजे हैं ! मेयर ली ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस इस्तीफ़े से शहर के घाव को भरने में मदद मिलेगी !
सेन फ़्रेंसीस्को के मेयर अब तक ग्रेग शुर का समर्थन कर रहे थे ! उनके मुताबिक़, “हमने जो भी कदम उठाए, वो अर्थपूर्ण तो थे, लेकिन बहुत कारगर नहीं थे, न ही मेरे लिए और न ही ग्रेग के लिए… और इसलिए मैंने मैंने शुर से इस्तीफ़ा देने को कहा !” [एजेंसी]