डिंडोरी- मध्य प्रदेश के डिंडोरी में आज दोपहर करीब २ बजे सेल्स टैक्स विभाग ने खनूजा परिवार के खनूजा पेलेस और दुकान में छापामार कार्यवाही करते हुए सारे दस्तावेज जब्त कर लिए है। आप को बता दे कि सेल्स टैक्स विभाग की 15 सदस्यीय टीम ने ये कार्यवाही की है। अभी फ़िलहाल सेल्स टैक्स के अधिकारी मीडिया कर्मियों से कुछ भी कहने से साफ़ बच रहे है।
यह भी पढ़ें- सरकार को लगा रहा था करोड़ो का चूना
बताया जा रहा है कि कार्यवाही पूरी होने पर ही कुछ बयान देंगे। जबलपुर से सेल्स टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में खनूजा पैलेस में छापा मारा गया है। आज गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे से यह कार्यवाही जारी है। दुकान और घर पर सेल्स टैक्स विभाग की १५ सदस्यीय टीम कार्यवाही कर रही है। सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे है। और जब्ती की कार्यवाही भी की जा रही है।
खनूजा परिवार बेनामी संपत्ति के मालिक है। जिनके डिंडौरी में क्रेशर, इलेक्ट्रोनिक की दुकान, कपडे की दुकान, ट्रैक्टर एजेंसी भी है। डिंडौरी में सेल्स टैक्स विभाग के सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है। बेनामी संपत्ति के खुलासा होने की सम्भावना जताई जा रही है।
रिपोर्ट- @दीपक नामदेव