मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपने ट्वीट की वजह से एक फिर चर्चा में बने हुए हैं। इस बार उन्होंने हरियाणा में भीड़ द्वारा मारे गए जुनैद और कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों को बचाने वाले बस ड्राइवर सलीम से जुड़ा ट्वीट किया है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘अकेला सलीम 53 श्रद्धालुओं को बचा ले गया, पूरी ट्रेन एक जुनैद को ना बचा सकी।’ हालांकि इस ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता को ट्विटर यूजर्स की नाराजगी का शिकार होना पड़ा है।
कई यूजर्स ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर भी ट्वीट्स किए। चौधरी साब लिखते हैं, ‘अकेला पप्पू कांग्रेस की सभी खाट लुटा आया, पूरी कांग्रेस मिलकर एक खाट भी ना बची सकी।’ पकंज एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘यही वो खटिया है। जिसके लिए राहुल गांधी ने पूरी कांग्रेस की खाट खड़ी कर दी।’ हितेश गौर लिखते हैं, ‘एक जुनैद को मारने पर सारे हिंदू आतंकवादी हो गए। सात हिंदू मारने पर भी मुस्लिम आतंकवादी ना हुए।’ राजीव लिखते हैं, ‘अकेला नेहरू गांधी परिवार सारे स्वतंत्रता सेनानियों का हक खा गया। पूरी कांग्रेस एक भगत सिंह को ना बचा सकी।’
वहीं रमेश मिश्रा एक वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘पता है मोदी जी बाहर क्यों जाते हैं? केवल भारतीय ही नहीं है जो कहते हैं मोदी जी केवल घूमने जाते हैं। पाकिस्तान मीडिया का एक वीडियो भी देखिए।’ कुमार कृष्णा लिखते हैं, ‘बस में 2 ड्राइवर थे। सलीम और हर्ष देसाई। हर्ष ने जमकर आतंकियों की गोलियां खाईं। जबकि सलीम को खरोंच तक नहीं आई। फिर भी हिंदू मुस्लिम भाई-भाई।’
वहीं कांग्रेस नेता ने एक अन्य ट्वीट ने कहा कि अमरनाथ यात्रा हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। क्योंकि बूटा मलिक मुस्लिम गुर्जर ने अमरनाथ जी के शिव लिंग की खोज की थी। सिंह के इस ट्वीट के बाद भी कई यूजर्स ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।