सलमान खान को जमानत मिली – काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुर की कोर्ट ने जमानत दे दी है
सलमान खान को आखिरकार जोधपुर सेशंस कोर्ट से काला हिरण शिकार मामले में जमानत मिल गई है। उन्हें 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है। जमानत मिलने के बाद सलमान के वकील महेश बोरा ने कहा कि हमें न्याय मिला।
उन्होंने बताया कि सलमान आज शाम तक जेल से बाहर आ सकते हैं। कोर्ट से जमानत के पेपर तैयार होकर जेल जाएंगे, जिसके बाद सलमान को जेल से छोड़ दिया जाएगा।
सेशंस कोर्ट के जज रवींद्र जोशी ने ट्रांसफर होने के बावजूद आज सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई से पहले सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार जोशी और सलमान को सजा सुनाने वाले सीजेएम देव कुमार खत्री के बीच चैंबर में बातचीत भी हुई।
– अदालत इस मामले की अगली सुनवाई सात मई को करेगी.
– सलमान खान शाम 6.30 से 7.30 बजे तक जेल से रिहा हो जाएंगे.
– बताया जा रहा है कि 5.30 तक सलमान खान कोर्ट के रिहाई के आदेश जारी हो जाएंगे और जेल को भेज दिए जाएंगे.
– सलमान खान को जमानत तो मिल गई है पर अब सवाल उठ रहा है कि क्या वो आज से जेल से बाहर आएंगे कि नहीं.
– जेल में दो दिन रहने के बाद सलमान खान आएंगे बाहर
– 50-50 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पर मिली जमानत
– सलमान खान को दो जमानती मुचलके पर मिली जमानत
– जेल प्रशासन ने कहा कि जेल के अंदर कोई सेल्फी और मोबाइल फोन की इजाजत नहीं है. जेल के अंदर कहीं से खाना नहीं आता है और जेल प्रशासन ही सलमान खान को खाना देता है.
सलमान खान को जमानत मिली Salman Khan Granted Bail In Blackbuck Poaching Case From Jodhpur Court