जोधपुर- निचली अदालत ने यहां बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को शस्त्र अधिनियम के तहत उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में पांच जुलाई को अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अंतिम मौका दिया।
अदालत ने मंगलवार को पिछली दो सुनवाई से समय मांगने पर सलमान के वकील की खिंचाई की। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने 10 मार्च को सलमान के बयान को रिकार्ड में लिया था, जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था।
अभियोजन पक्ष के एक वकील महिपाल बिश्नोई ने कहा, ‘‘इस पर, अदालत ने उन्हें चार अप्रैल को अपनी बेगुनाही के दावे के समर्थन में सबूत या गवाह पेश करने के लिए अवसर दिया था।’’ लेकिन खान के वकील एचएम सारस्वत ने चार अप्रैल को अदालत से और समय मांगा था जिसके बाद अदालत ने सात मई को एक अन्य अवसर दिया था।
बिश्नोई ने कहा, ‘‘अदालत ने उन्हें दो अवसर दिये लेकिन वह अदालत में अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कोई सबूत या गवाह पेश करने में नाकाम रहे।’’
अब अदालत ने उन्हें अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पांच जुलाई को अदालत में सबूत पेश करने का अंतिम मौका दिया।
‘सुल्तान’ के पास है बेगुनाही साबित करने का आखिरी मौका
Salman Khan ‘Sultan’ gets ‘last chance’ to prove innocence in Arms Act case