मुंबई : एक्टर सलमान खान भले ही आज लग्जरी लाइफ जी रहे हैं और स्टारडम एंजॉय कर रहे हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्होंने महज 75 रुपये में काम किया था। एक इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया था कि उन्हें पहली सैलरी के तौर पर महज 75 रुपये ही मिले थे। यह पैसे उन्हें एक डांसर के तौर पर मिले थे। दरअसल उन्होंने ताज होटल में एक परफॉर्मेंस दी थी, जिसके लिए उन्हें यह रकम मिली थी। इसके बाद सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैम्पा कोला की ओर से उन्हें 750 रुपये की सैलरी मिली थी। यही नहीं सलमान खान को अपनी पहली ब्लॉकबस्टर मूवी ‘मैंने प्यार किया’ के लिए भी महज 31,000 रुपये ही मिले थे।
इसके बाद उनकी कमाई बढ़कर 75,000 रुपये हो गई थी। सलमान खान ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरी पहली सैलरी महज 75 रुपये ही थी। मैं किसी शो में ताज होटल में डांस किया था। वहां मेरे कुछ दोस्त डांस कर रहे थे और वह मुझे फन के लिए वहां ले गए थे। इसके बाद कैम्पा कोला ब्रांड से 750 रुपये मिलने लगे थे। फिर लंबे समय तक 1,500 रुपये मिले थे। इसके बाद मुझे मैंने प्यार किया फिल्म के लिए 31,000 रुपये मिले थे।’ सलमान खान की कमाई का यह आंकड़ा दिलचस्प है।
सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ जल्दी ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म बीते साल ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना संकट के चलते इसकी रिलीज को टालना पड़ा था। कहा जा रहा था कि सलमान खान इस फिल्म को डिजिटल रिलीज कर सकते हैं, लेकिन ड्रिस्ट्रिब्यूटर्स ने खत लिखकर उनसे अपील की थी कि मूवी को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाए।
यदि यह फिल्म डिजिटली रिलीज होती तो यह उनका डिजिटल डेब्यू होता। लेकिन अब सलमान खान ने फिल्म को थिएटर में ही रिलीज करने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है। सलमान खान फिलहाल ‘अंतिम’ मूवी की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके जीजा आयुष शर्मा भी एक्टिंग कर रहे हैं।