फतेहपुर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार को सुल्तानपुर घोष थाने का घेराव करने के उद्देश्य से सुबह से ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व हुसेनगंज विधान सभा के पूर्व विधायक श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ साथ गरीब, किसान, मजदूर, युवाओ का जमावड़ा लगना शुरू हो गया |
सिंह की अगुवाई में हजारो की तादात में लोगो ने तेज़ धूप के चलते मोटर साइकिल से यात्रा निकालकर अल्लीपुर बहेरा चौकी चौराहा होते हुई प्रदेश की ध्वस्त क़ानून व्यवस्था और लोगो के प्रति पुलिस का बढ़ रहा उत्पीड़न, दिनदहाड़े लूट पाट की घटना को अंजाम देना, खुले आम हत्या करना व बहन बेटियों के साथ बलात्कार जैसी घटना को अंजाम देने आदि उद्देश से जुड़े तमाम सवालों को लेकर भाजपाइयो ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए थाना सुल्तानपुर घोष का घेराव किया |
श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की चाहे जो अन्नाय हो या फिर जुर्म हो सब में भागीदरी पुलिस की होती है चाहे किसी का दरवाजा गिरवाना हो या फिर किसी का दरवाजा ही क्यों न लगवाना हो सारी जिम्मेदारी पुलिस की होती है | वही सपा के पूर्व विधायक मोहम्मद सफीर की भी जमकर बखिया उधेड़ते हुए कहा कि अपने शासन काल में श्री सफीर पूरे कोटे का राशन ही चोरी से बाजारों में बेचवा देता था जब एसडीएम कोटे की जाँच करवाता था तो पकडे जाने पर कोटा निलंबित कर देता था सुबह होते ही कोटेदारो से लाखो रुपैय लेकर फिर से कोटा बहाल कर वा देता था | वही हुसेनगंज विधान सभा के वर्तमान विधायक मोहम्मद आसिफ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ऐसी में सोने वाला ये विधायक गरीब, किसान, मजदूरो की पीड़ा को क्या समझेगा ये तो सिर्फ आवाम को बेवकूफ बना रहा है | जनता के विकास का पैसा सिर्फ हेलीकाप्टर से उड़कर लखनऊ से बाम्बे और फिर बाम्बे से लखनऊ तक आने में ही पूरे पाच साल में बर्बाद कर दिया |
श्री सिंह ने कहा कि यह सरकार चोर माफियाओ की है | चारो तरफ खूब लूटपाट हो रहा है और पुलिस चुप चाप मौन बनकर इस तमासे को देखने में लगी है | ऐसा लग रहा है की पुलिस वाले इनके सामने अपने आप को बेबसी महसूस कार रही है | चोर माफिया लूट पाट की घटना को बड़ी आसानी से अन्जाम देकर फरार हो जाते है | क़ानून व्यावस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है लोगो पर पुलिस का अत्याचार बढता जा रहा है |
हालाकि उन्होने ये भी कहा की जब मै विधायक था तो अपने पूरे शासन काल में गरीबो मजदूरों की समस्याओ को लेकर सरकार से लड़ता रहा कोटेदार समय से लोगो को आनाज दे दिया करते थे और यहाँ तक की मै हो रहे गरीबो पर अत्याचार को कभी भी बर्दास्त नहीं किया | थानाध्यक्ष के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर प्रदेश में हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने व प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है ज्ञापन देने वालो में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मनारायण मिश्र, पार्टी महामंत्री नीरजा सिंह, पंकज मिश्रा,शास्त्री जी, गिरजेश सिंह, डाक्टर हसीन प्रधान, मोहम्मद सगीर, चाँद बाबू, व तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे |
रिपोर्ट- @सरवरे आलम