Jama Masjid Survey Live: एसपी ने कहा कि उपद्रवियों ने मस्जिक के बाहर उपनिरिक्षकों की गाड़ियों में आग लगाई थी. साथ ही पथराव किया था. फिलहाल, हालात काबू में हैं. जामा मस्जिद में पुलिस के जवानों पर पथराव और आगजनी की गई. घटना को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है. तो वहीं, पुलिसकर्मी और उपद्रवियों के बीच झड़प हुई.
उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भीड़ ने पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया. इससे हंगामा मच गया. जबकि सर्वे से पहले भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन सुबह इकट्ठी हुई भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों को खदेड़ा. मौके पर डीएम, एसपी सहित 5 थाने की पुलिस तैनात है. इनाके में तनाव की स्थिति कायम है. वहीं, पुलिस ने मौके से कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के बाहर हुए बवाल के मामले में समाजवादी पार्टी से सांसद डॉ. रामगोपाल यादव का विवादित बयान सामने आया. उन्होंने संभल में उपद्रवियों की पत्थरबाजी को जायज ठहराया. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे कार्रवाई करेगी, तो पत्थरबाजी होगी. तो वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वहां मंदिर बनना चाहिए. कुछ लोग सर्वे होने से घबरा गए.
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जान बूझकर हिंसा कराई है. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भीड़ ने पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया. इससे हंगामा मच गया. जबकि सर्वे से पहले भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन सुबह इकट्ठी हुई भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों को खदेड़ा. मौके पर डीएम, एसपी सहित 5 थाने की पुलिस तैनात है. इनाके में तनाव की स्थिति कायम है. वहीं, पुलिस ने मौके से कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.
. कोर्ट के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर सर्वे के लिए पहुंचे थे. इसी बीच, शाही जामा मस्जिद के बाहर भीड़ जमा होने लगी और सर्वे को लेकर हंगामा शुरू हो गया.
एसपी ने कहा कि उपद्रवियों ने मस्जिक के बाहर उपनिरिक्षकों की गाड़ियों में आग लगाई थी. साथ ही पथराव किया था. फिलहाल, हालात काबू में हैं. जामा मस्जिद में पुलिस के जवानों पर पथराव और आगजनी की गई. घटना को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है. तो वहीं, पुलिसकर्मी और उपद्रवियों के बीच झड़प हुई.