दिल्ली चुनाव से पहले शाहीन बाग पूरे प्रचार अभियान के केंद्र में आ गया है। इसी को लेकर आज भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर यह कहा कि शाहीन बाग तौहीन बाग है और यहां भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की कोशिश की जा रही है।
संबित पात्रा ने ये भी पूछा कि सिसोदिया ने क्यों कहा कि वो शाहीन बाग की महिलाओं के साथ हैं। केजरीवाल जी जवाब दो, राहुल जी जवाब दो आप क्यों देश के टुकड़े-टुकड़े करने वालों के साथ हो।
संबित ने आगे कहा कि शाहीन बाग दिशाहीन बाग है। बीजेपी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि इस वीडियो से शाहीन बाग की सच्चाई सामने आई है।
उन्होंने कहा कि इस वीडियो में कई तरह की देशविरोधी बातें सुनने में आ रही हैं। पात्रा ने बताया कि यह शरजील इमाम का वीडियो है। अब खबर है कि शरजील इमाम पर देशद्रोह का मामला दर्ज होगा।
पात्रा ने ये भी आरोप लगाया है कि असम को देश से अलग करने की बात इस वीडियो में हो रही है।
मॉडल टाउन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के 8 फरवरी को दिल्ली में भाजपा व पाकिस्तान के मैच से जुड़े बयान पर आयोग सख्त हो गया है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को मॉडल टाउन थाने में कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
इससे पहले आयोग ने नोटिस जारी कर भाजपा नेता कपिल मिश्रा से जवाब मांगा था। साथ ही ट्विटर से कपिल मिश्रा के ट्वीट हटाने को भी कहा है।
उधर, अपना ट्वीट हटाने से इंकार करते हुए कपिल मिश्रा ने पूरे मामले में अपना जवाब भी चुनाव आयोग को दे दिया है।
शुक्रवार को दिन भर कपिल मिश्रा के बयान पर सियासत गरमाई रही। कपिल मिश्रा ने गुरुवार को ट्वीट किया था कि आठ फरवरी यानी मतदान के दिन दिल्ली में भारत व पाकिस्तान का मैच होगा।
वहीं, मीडिया में बयान देते हुए कपिल ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे शाहीन बाग समेत कई इलाकों को ‘मिनी पाकिस्तान’ बना रहे हैं।
इस पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा को दो बजे तक पूरे मामले में जवाब देने का नोटिस जारी किया।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट हटाने के किसी आदेश की जानकारी से होने से इंकार करते हुए कहा कि वह सच बोलने से डरते नहीं हैं। उन्होंने सत्य पर अडिग रहने की बात कही। साथ ही एक बार फिर ट्वीट कर कांग्रेस व आप पर दिल्ली वालों को हिंदू व मुसलमान में बांटने का आरोप लगाया।