#सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को भारत में 4जी क्षमता वाले हैंडसेट गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 एज लांच किए. दोनों किस्म के हैंडसेट 10 अप्रैल से बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे. गैलेक्सी एस6 की कीमत 49,900 रुपये (32 जीबी), 55,900 रुपये (64 जीबी), 61,900 (128 जीबी) रखी गई है. गैलेक्सी एस6 एज की कीमत 58,900 रुपये (32 जीबी), 64,900 रुपये (64 जीबी) और 70,900 रुपये (128 जीबी) रखी गई है.सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष एचसी होंग ने कहा कि एस6 श्रेणी में शामिल कई खूबियों का विकास भारतीय अनुसंधान एवं विकास दल ने किया है |
.उन्होंने कहा, “भारत उन 20 देशों में शामिल है, जिनका चुनाव गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 एज के प्रथम चरण की लांचिंग के लिए किया गया है. उसके अनुरूप ही इन्हें दुनिया का सबसे आधुनिक स्मार्टफोन बनाने के लिए भारतीय अनुसंधान एवं विकास दल के मूल्यवान योगदान को शामिल किया गया है.”सैंमसंग के देश में तीन आरएंडडी केंद्र हैं और उनमें 10 हजार से अधिक कर्मचारी हैं.सैमसंग इंडिया के विपणन, मोबाइल एवं आईटी खंड के उपाध्यक्ष असीम वारसी ने कहा कि दोनों ही प्रकार के हैंडसेटों की प्री बुकिंग सोमवार 23 मार्च से शुरू हो रही है |
गैलेक्सी एस6 के डिस्प्ले का आकार 2.1 इंच है. इसमें पीछे वाला कैमरा 16 मेगापिक्सल का और आगे वाला सेल्फी कैमरा पांच मेगापिक्सेल का है. यह एंड्रायड 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.गैलेक्सी एस6 एज में भी ये सभी खूबियां हैं, हालांकि बैटरी और डिस्प्ले थोड़ा बेहतर है. कंपनी ने इसे डुअल कव्र्ड स्क्रीन वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन बताया | Samsung Galaxy S6, Galaxy S6 Edge