उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित पहला स्मार्टफोन सैमसंग जेड वन भारतीय बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 5700 रुपए है। सैमसंग इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ह्यून चिल हांग और अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने इस स्मार्टफोन को पेश किया।
श्री हांग के अनुसार टाइजेन ऑपरेंटिंग सिस्टम और 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर आधारित फोन का रैम 768 एमबी तथा इंटरनल मेमोरी चार जीबी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
चार इंच स्क्रीन वाले इस फोन का रियर कैमरा 3.1 एमपी तथा फ्रंट कैमरा है। थ्रीजी समर्थित इस फोन में 1500 एमएएच की बैटरी है। तीन रंगो में उतारा गया यह फोन बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध है।