सैमसंग ने Find My Mobile में एक नया फीचर जोड़ा है। नए फीचर में डिवाइस को ढूंढने के लिए दूसरे गैलेक्सी यूजर्स की मदद लेनी होती है। Weinbach द्वारा शेयर एक स्क्रीनशॉट के मुताबिक, ऑफलाइन फाइंडिंग पेज पर जाकर और पेज पर सबसे ऊपर दिए स्विच पर टॉगल करके ऑफलाइन ट्रैकिंग को इनेबल किया जा सकता है।
नई दिल्ली : अगर आपके पास सैमसंग का फोन है और आपने हैंडसेट खो गया तो अब आप Find My Mobile फीचर की मदद से इसे वापस पा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपने पासवर्ड, पिन या पैटर्न भूल गए हैं तो Find My Mobile आपकी डिवाइस को अनलॉक भी कर सकता है। इसके लिए जरूरी है कि खोए हुए हैंडसेट में आपका सैमसंग अकाउंट लॉगइन हो। लेकिन अगर आपका खोया हुआ हैंडसेट ऑफलाइन है तो ऐसे में क्या तरीका है?
XDA’s Max Weinbach ने एक ट्वीट किया। उन्होंने बताया कि सैमसंग ने Find My Mobile में एक नया फीचर जोड़ा है। नए फीचर में डिवाइस को ढूंढने के लिए दूसरे गैलेक्सी यूजर्स की मदद लेनी होती है। Weinbach द्वारा शेयर एक स्क्रीनशॉट के मुताबिक, ऑफलाइन फाइंडिंग पेज पर जाकर और पेज पर सबसे ऊपर दिए स्विच पर टॉगल करके ऑफलाइन ट्रैकिंग को इनेबल किया जा सकता है।
सैमसंग के मुताबिक, ‘ऐसा करने से आपके फोन के नेटवर्क से कनेक्ट ना होने पर भी दूसरे गैलेक्सी डिवाइस यूजर्स आपके फोन को ढ़ूंढ सकेंगे। इसके जरिए आपके फोन को खोई हुईं उन गैलेक्सी डिवाइसेज को स्कैन करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है जो कि आसपास मौजूद हैं। इस फीचर के जरिए आप खोई हुई वॉचेज और ईयरबड्स भी ढूंढ सकते हैं बशर्ते ये कनेक्ट हुईं आखिरी डिवाइसेज हों तो।’
साफ शब्दों में कहें तो अगर आपका खोया हुआ फोन ऑफलाइन यानी नेटवर्क से कनेक्टेड नहीं है तो यह आसपास मौजूद दूसरे गैलेक्सी यूजर्स के फोन पर दिखाएगा। और इसका मतलब है कि अगर किसी के पास आपका गैलेक्सी फोन है जो कि खो गया है और ऑफलाइन है, तो आपके करीब होने पर खोई हुई डिवाइस आपके फोन पर दिखेगी।
बता दें कि ऐपल के पास पहले से आईफोन यूजर्स के लिए खोए हुए ऑफलाइन आईफोन को ढूंढने के लिए यह फीचर मौजूद है। जब तक हैंडसेट पावर ऑन रहता है, यह फीचर काम करता है। ब्लूटूथ के जरिए आप अपने खोए हुए ऑफलाइन आईफोन को खोज सकते हैं। ध्यान रहे कि यह फीचर iOS 13 और इससे ऊपर के वर्ज़न पर चलने वाले डिवाइसेज पर ही काम करता है।