सनावद: राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर आगामी समय मे उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की ओर मार्ग दर्शन प्रदान किया। श्री गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी वर्ग समाज के गरीब ओर वंचित लोगो के लिए अनेको अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक को लाभ पहुचाया है।
वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है।
ऐसे जन सेवक के जन्मदीन को सेवा और समर्पण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। बैठक में प्रभारी श्री बाबूलाल महाजन ने प्रदेश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदीन 17 सितम्बर से उनके प्रधानमंत्री बनने की तारीख 7 अक्टूबर तक सेवा समर्पण दिवस तक मनाने की जानकारी व कार्यक्रमो की रूपरेखा बना कर कार्यकर्ताओ को दायित्व सौपे श्री मोदी के जन्मदीन पर धार्मिक और पर्यावरण सेवा के साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
बैठक में भाजपा जिला महामंत्री माहिम ठाकुर, उपाध्यक्ष बंशीलाल चौधरी, जिला मंत्री कौशल्या केदार पंडित,ज्योति येवतीकर, श्याम पुरोहित, प्रभात उपाध्याय, रामचरण कुशवाह, राहुल हरोडिया, उदयसिंह ठाकुर, विष्णु ठेकेदार, नरेंद्र राठौर, गजानन्द सावनेर, कलीम पहलवान, बलराम पवार, राजेश पाल, केतन गेहलोद, मनीष शुक्ला, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय राठौर ने व आभार प्रभात पंडित ने व्यक्त किया।
सनावद से रशीद जोया की रिपोर्ट