शहपुरा के कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रेत कारोबारी पर गलत तरीके से कारोबार करने और लोगों को डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए ठेकेदार द्वारा लगाए गए नाके को भानपुर में उखाड़ फेंका गया इतना ही नहीं बोर्ड आदि उखाड़े जाने के वीडियो भी शोसल मीडिया में वाइरल किया गया थे।
डिंडोरी : डिंडोरी जिले में रेत के कारोबार का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था कि इसी बीच 26 जून की देर शाम शहपुरा के कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रेत कारोबारी पर गलत तरीके से कारोबार करने और लोगों को डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए ठेकेदार द्वारा लगाए गए नाके को भानपुर में उखाड़ फेंका गया इतना ही नहीं बोर्ड आदि उखाड़े जाने के वीडियो भी शोसल मीडिया में वाइरल किया गया थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद रेत ठेकेदार का प्रबंधन देख रहे राजू खान ने कल देर शाम विधायक के साथी कार्यकर्ताओं द्वारा रायलती के 50 हजार रुपए लूट ले जाने के गंभीरआरोप लगाए थे।
आज दोपहर ठेकेदार की ओर से अधिकृत राजू खान द्वारा पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत देकर कल की घटना में शामिल वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, अमित गुप्ता, रमेश राजपाल, अमित कछवाहा बंटी मरावी के खिलाफ रेत ठेकेदार के नाके पर तोड़फोड़ करने और नाका उखाड़ देने के साथ नाके पर तैनात ठेकेदार के कर्मी रवि सिंह, आकाश, अन्नू जादौन को गाली गलौज कर मारने की धमकी दी जाने और वहा से 50 हजार व एक बंद मोबाइल की लूट की जाने की शिकायत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने की मांग की है। लिखित शिकायत में रेत खदान के प्रबंधक ने बताया कि सभी लोग विधायक के नेतृत्व में वहां पहुंचे थे। घटना का वीडियो संलग्न कर रेत ठेकेदार के प्रबंधक राजू खान ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कर मामला दर्ज करने की भी मांग की है।