योग गुरु बाबा रामदेव हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में सालाना कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। यहां पतंजिल के टर्न ओवर के बारे में बताते हुए कहा कि पतंजिल का पिछले साल 10 हजार करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर रहा। बाबा रामदेव ने कहा कि संन्यासी ही पतंजलि का उत्तराधिकारी होगा।
साथ ही बाबा ने कहा कि अब उनकी तैयारी जम्मू में भी प्लांट लगाने की है। राम देव ने कहा कि हम गौमूत्र छिपाकर नहीं बेचते हैं। प्रेस कांफ्रेस में रामदेव ने बताया कि पिछले साल गाय के देसी घी से एक हजार चार सौ करोड का टर्न ओवर रहा है।
दंतकाति से नौ सौ चालीस करोड, केश कांति से 825 करोड़, एलोवेरा जैल से एक सौ 55 करोड और एलोवेरा जूस से तीन सौ 27 करोड का टर्न ओवर प्राप्त हुआ है।
रामदेव ने कहा कि अगले एक-दो साल देश का सबसे बड़ा स्वदेशी ब्रांड पतंजलि होगा। पतंजलि का मकसद पैसा कमाना नहीं चैरेटी करना है। हम शिक्षा, अनुसंधान और गो-संवर्धन के लिए यह चैरिटी कर रहे हैं।
सीमा पर शहीद जवानों के लिए निशुल्क पतंजलि आवासीय स्कूल खोलेगा। पतंजलि के जितने भी संकल्प है उसका उत्तराधिकारी संन्यासी ही होगा। ताकी समाज सेवा का काम हमेशा चलता रहे। देश का विकास और गरीबों की मदद ही पतंजलि का मकसद है।
देश का विकास और गरीबों की मदद ही पतंजलि का मकसद
इसके साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में आर्मी कैंटीन द्वारा बैन किए गए आवंला जूस का पर सफाई दी। वह गुरुवार को मीडिया से मुखातिब हुए जहां उन्होंने आंवला जूस के बैन की खबर को अफवाह बताया।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ जिसमें पतंजलि को 10 हजार लोगों की जरूरत है कहा गया, यह सरासर अफवाह है।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों पर उन्होंने कहा कि कुछ अराजक तत्व सोशल मीडिया पर गलत खबर प्रसारित कर रहे हैं। उन पर बिल्कुल ध्यान न दें।