नोएडा- गरीब व पिछड़े लोगो के उत्थान के लिए भी जागरूक करे। बचत के साथ-साथ समाजहित में भी अपना योगदान दे, ये कहना है नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के डीएम एन. पी. सिंह का। वो यहाँ इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेन्ट ऑफ़ इण्डिया के 67वें फॉउण्डेशन दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे।
डीएम सिंह ने यहाँ बड़ी संख्या में मौजूद सभी चार्टेड एकाउंटेंट्स को संबोधित करते हुए कहा की सभी सीए महोदय अपने लेखा-जोखा, बचत सम्बंधित कार्य के साथ अपने क्लाइंट्स को देशहित, समाजहित में गरीबो/असहायों के सहयोग के लिये भी प्रेरित करे। जिससे समाज के गरीब तबके का विकास हो सके।
इस आयोजन में 25 वर्ष पूर्ण कर चुके सीए के साथ कई नए बने सीए को सम्मानित किया गया।
फॉउण्डेशन दिवस के औसर पर यहाँ स्वछ भारत अभियान के तहत नॉएडा ब्रांच के परिसर को पूरी तरह साफ-सुथरा किया गया। इस का नेतृत्व CICASA के चेयरमैन सीए प्रवीण कुमार ने किया।
सेक्टर 6 स्थित इन्द्रा ग़ांधी कला केंद्र में हुए इस आयोजन में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।
फाउंडेशन दिवस के इस मौके पर चेयरमैन सीए संजय शर्मा, सचिव सीए सुधीर कुमार, उपाध्यक्ष सीए गौरव अग्रवाल, ट्रेज़रार सीए गिरीश अग्रवाल, सीए अतुल अग्रवाल, पवन बंसल, तनुज गर्ग सहित बड़ी संख्या में गढ़मान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:- @अश्वनी कुमार