अमेरिका के एक स्कूल में छात्रों से मैथ्स के होमवर्क में यौन उत्पीड़न से जुड़ा सवाल पूछा गया। सवाल पूछा गया, ‘एंजेलो का आठ वर्ष की उम्र में किसने यौन उत्पीड़न किया जिससे कि उनके करियर को आकार मिला और वो लिखने के लिए प्रेरित हुईं। ‘
छात्रों को ऐल्जब्रा के फॉर्मूला का इस्तेमाल करके सवालों को हल करने का असाइनमेंट दिया गया था। छात्रों के माता-पिता ने जब स्कूल के अधिकारियों से इस होमवर्क को लेकर शिकायत की, तब स्कूल की ओर से माफी मांगते हुए कहा गया कि आगे से ऐसा नहीं होगा। ये स्कूल पेन्सिलवेनिया में है।
इसी होमवर्क में एक और सवाल कुछ इसी तरह का है, जो मैथ्स के असाइनमेंट से अलग है। इस दूसरे सवाल में एक अकेली महिला का जिक्र किया गया है जो अपने बेटे को पालने के लिए वेश्यावृति या इससे जुड़ा काम करती है।