अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों में मशगूल भारतीय जनता पार्टी को सीएम विजय रूपानी की वजह से जोरदार झटका लगा है। दरअसल चुनाव से ठीक पहले ही सेक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने सीएम रूपानी के एचयूएफ एकाउंट सहित 22 संस्थाओं और व्यक्तियों को सारंग केमिकल्स के साथ व्यापार में धांधली करने का दोषी ठहराया है।
मामले की जांच करने पर सेबी ने पाया है कि सभी 22 संस्थाएं और उनके खाते एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और इस हेराफेरी के लिए सेबी ने इन पर कुल 6.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ साथ सीएम विजय रूपानी के हिंदू अविभाजित परिवार पर भी 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
सेबी ने इन सभी के खिलाफ जारी अपने आदेश में कहा है कि “जिन इकाइयों को नोटिस भेजे गए हैं, उन्होंने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बहुत ही चतुराई से एक दूसरे के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में शेयरों का कारोबार शुरू किया। जिसको देखकर दूसरे निवेशक इस फरेबी कारोबार से आकर्षित हुए और इसमें पैसा लगाया। उनके पैसा लगाते ही समूह की कुछ इकाईयों ने बढ़ी हुई कीमतों पर शेयरों की बिक्री शुरू की। इस तरह का कारोबार व्यवहार स्पष्ट रूप से अनुचित उद्देश्य दर्शाता है।
सेबी के अनुसार ये सभी हेराफेरी वाले कथित सौदे जनवरी, 2011 से जून, 2011 के बीच किए गए थे। इसके साथ ही सेबी ने यह भी बताया कि इन सभी 22 आरोपियों में से दो शेयर दलाल हैं जिनसे 8-8 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा, क्योंकि इनके जरिए ही इस पूरे कारोबार को अंजाम दिया गया था।
SEBI Fines 15 lakh Gujarat CM Vijay Rupani HUF for Manipulative Trading