नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारत की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल डेब्यू कर रहे हैं। चेन्नई में इंग्लैंड के हाथों पहला मैच 227 रनों से गंवाने के बाद टीम इंडिया इस समय सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। इस मैच का नतीजा भारत के लिए काफी मायने रखता है, क्योंकि इस मैच में हार से वो टेस्ट सीरीज जीतने से तो चूक ही जाएगा, साथ ही साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का मौका भी गंवा देगा।
86 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया के 150 रन पूरे हो गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा योगदान रोहित शर्मा का है जो 109 रन बनाकर नाबाद हैं। रोहित ने चौथे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे संग 50 रनों से ज्यादा रनों की साझेदारी पूरी कर ली है।
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म से उबरते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 14 चौके और दो चौके लगाए हैं। उनके साथ अजिंक्य रहाणे 26 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत का स्कोर 148-3 है।