राजस्थान के राजसमंद में हाल ही में सामने आया कथित लव जिहाद का मामला बढ़ता जा रहा है। आरोपी शंभूलाल रैगर के पक्ष में हिंदू संगठनों ने उदयपुर और राजसमंद में रैली करने की घोषणा की है, जिसके बाद यहां पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है।
सोशल मीडिया पर 14 नवंबर को रैगर के समर्थन में सभा करने की बातें हो रही हैं। साथ ही भड़काऊ मैसेजों के वायरल होने के कारण इंटरनेट सुविधाओं पर भी रोक लगा दी गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विष्णुचंद मलिक के अनुसार मंगलवार रात 8 बजे से उदयपुर शहर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।
हिंदू संगठन ‘विश्व सनातन संघ’ के राष्ट्रीय प्रचारक उपदेश राणा की उदयपुर में एंट्री पर रोक लगा दी गई है। राणा ने सोशल मीडिया पर उदयपुर आने की बात कही थी, जिसके बाद माहौल बिगड़ने के डर से उसकी एंट्री पर रोक लगाई गई।
गौरतलब है कि राजस्थान के राजसमंद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया था। यहां एक शख्स को कथित लव-जिहाद के मामले को लेकर जिंदा जला दिया गया था। यही नहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर भी डाला गया। इस हैवानियत भरे काम को अंजाम देने वाले शंभूलाल रैगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।