फतेहपुर: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर के परीक्षा केंद्रों में डीएलएड व बीटीसी परीक्षा सम्पन्न करायी गयी। परीक्षा की शुचिता एव निष्पक्षता बनाये रखने के लिए शिक्षा विभाग एवं प्रशासनिक अफसरों द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया जाता रहा।
शुक्रवार से डीएलएड वर्ष 2017 की तृतीय सेमेस्टर व वर्ष 2013 बीटीसी के मृतक आश्रित वर्ग एवं 2014-15 बैच के अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की परीक्षा प्रारम्भ हुई। शुक्रवार से शुरू होने वाली परीक्षा 10 जून को समाप्त होंगी। दोनों पालियों में अयोजिय होने वाली परीक्षा के लिये जनपद में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें राजकीय इण्टर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज वीआईपी रोड, माँ रामश्री उदयभान सिंह इण्टर कालेज रानी कालोनी, सुन्दरमती बालिका इण्टर कालेज राधानगर, में परीक्षा आयोजित की गयी।
परीक्षा के दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री को रोकने के लिए मुख्य द्वार पर प्रवेश पत्र चेक करने के बाद छात्र-छात्राएं कड़ी तलाशी से गुजर कर परीक्षा कक्ष तक पहुँच सके। नकल विहीन परीक्षा कराये जाने के लिए डायट व शिक्षा विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरा व वाईस रिकार्डिंग से लैस विद्यालयो को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिये केंद्रों के बाहर खाकी का जबरदस्त पहरा रहा।
परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिये प्रशासनिक अधिकारियों के आलावा डायट प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक व शिक्षा विभाग के अफसरो की टीम निरन्तर केंद्रों का भ्रमण कर जायज लेती रही। दोनों पालियों की परीक्षा समाप्त होने के बाद देर शाम तक परीक्षार्थियों की कापियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सुरक्षित रखे जाने के बाद प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अफसरो ने राहत की सांस ली।
@ शीबू खान