मुंबई- शेयर बाजार में तेजी बरकरार है। स्वास्थ्य, पूंजीगत वस्तुओं, धातु तथा वाहन क्षेत्र के शेयरों में सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स आज पहली बार 29000 अंक को पार कर गया। निफ्टी भी 8774.15 अंक तक पहुंच गया था। सेंसेक्स लगातार छठे कारोबारी सत्र में मजबूत हुआ और पहली बार 29000 के स्तर को पार कर गया तथा एक समय अब तक के उच्चतम स्तर 29060.41 अंक तक पहुंच गया।
हालांकि अंत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 117.16 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 29006.02 अंक पर बंद हुआ। बाजार कल रिकॉर्ड 28888.86 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स लगातार छह कारोबारी सत्रों में 1659.20 अंक मजबूत हो चुका है। यह 12 नवंबर से 22 जनवरी तक 50 कारोबारी सत्र में 28000 से 29000 के स्तर पर पहुंचा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में भी तेजी रही और कारोबार के दौरान पूर्व के 8741.85 के रिकॉर्ड को तोड़ता हुआ 8774.15 अंक तक चला गया।
हालांकि बाद में इसमें मुनाफावसूली हुई, लेकिन इसके बावजूद यह 31.90 अंक की बढ़त के साथ 8761.40 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले कल यह रिकॉर्ड 8729.50 अंक पर बंद हुआ था। कारोबारियों के अनुसार शीर्ष बैंक द्वारा पिछले सप्ताह नीतिगत ब्याज दर में कटौती तथा कुछ प्रमुख कंपनियों का तिमाही नतीजा अच्छा रहने के साथ वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख से बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचा।
जिन शेयरों में प्रमुख रूप से तेजी आई उसमें सन फार्मा (3.65 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (3.30 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (2.70 प्रतिशत), ओएनजीसी (2.01 प्रतिशत), सिप्ला (1.73 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.51 प्रतिशत), इंफोसिस (1.41 प्रतिशत) तथा कोल इंडिया (1.24 प्रतिशत) शामिल हैं। -एजेंसी