मुंबई: इन्फोसिस के अच्छे नतीजों से उत्साहित होकर घरेलू मार्केट दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 190 अंक बढ़कर 25816 पर क्लोज हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 64 अंक बढ़कर 7915 पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में इन्फोसिस का स्टॉक 5.5 फीसदी बढ़कर 1237 रुपए के भाव पर क्लोज हुआ है। जबकि इंट्राडे में स्टॉक 7 फीसदी बढ़कर अपने उच्चतम स्तर (ऑल टाइम हाई) 1267 रुपए के पार पहुंच गया था।
एनएसई पर बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.34 फीसदी गिरकर 16222 पर बंद हुआ है। वहीं, ऑटो इंडेक्स 0.16 फीसदी गिरकर 8386 पर क्लोज हुआ है। वहीं, आईटी इंडेक्स 2.16 फीसदी बढ़कर 11,597 पर बंद हुआ है। एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स एक फीसदी तक उछल गए है।
एनएसई के 50 स्टॉक्स में से 30 स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। जबकि 20 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए है। आज के कारोबार में टॉप-5 चढ़ने वाले स्टॉक्स में इन्फोसिस, आइडिया, बीपीसीएल, अल्ट्राटेक और इंफ्राटेल शामिल है। ये सभी स्टॉक्स 2.5 फीसदी से 5.5 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए है।
निप्टी के टॉप-5 गिरने वाले स्टॉक्स में हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई, ओएनजीसी, गेल इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा है। ये सभी स्टॉक्स 2.5 फीसदी से 3 फीसदी तक लुढ़क गए है।