देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 777.35 अंकों की तेजी के साथ 23,779.35 पर और निफ्टी 235.25 अंकों की तेजी के साथ 7,222.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 151.32 अंकों की तेजी के साथ 23,153.32 पर खुला और 777.35 अंकों या 3.38 फीसदी तेजी के साथ 23,779.35 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,821.49 के ऊपरी और 23,133.18 के निचले स्तर को छुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.20 अंकों की तेजी के साथ 7,038.25 पर खुला और 235.25 अंकों या 3.37 फीसदी तेजी के साथ 7,222.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,235.50 के ऊपरी और 7,035.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 291.17 अंकों की तेजी के साथ 9,866.27 पर और स्मॉलकैप 308.23 अंकों की तेजी के साथ 9,856.56 पर बंद हुआ।बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (4.90 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (4.37 फीसदी), रियल्टी (4.21 फीसदी), वाहन (4.19 फीसदी) और औद्योगिक (3.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।