शेयर बाजारों में आज लगातार तीसरे दिन तेजी आयी। बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक 78 अंक की बढ़त के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 31,924.41 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 10,000 के स्तर को फिर से पार कर गया।
यह तेजी कंपनियों के तिमाही विाीय परिणाम आने से पहले आयी है। निवेशकों की नजर कंपनियों के नतीजों पर है। जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की शुरूआत टीसीएस से होने जा रही है। कंपनी का विाीय परिणाम गुरूवार को आएगा। उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही परिणाम आयेगा।
औषधि, तेल एवं गैस तथा बैंक शेयरों की अगुवाई में आज सेंसेक्स 77.52 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,924.41 अंक पर बंद हुआ। गत 21 सितंबर के बाद यह सेंसेक्स का सबसे ऊँचा स्तर है। पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 254.86 अंक मजबूत हुआ।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.20 अंक या 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ 10,016.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,034 से 10,002.30 अंक के दायरे में रहा।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, दोनों सूचकांक सकारात्मक दायरे में रहे लेकिन निवेशक कंपनियों के विाीय नतीजे आने से पहले थोड़े सतर्क दिखे और इससे मुनाफावसूली हुई। लेकिन जीएसटी दरों में कमी से छोटी एवं मझाोली कंपनियों के शेयरों की ओर निवेशकों का रूझाान रहा।
वहीं अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मिली कई मंजूरियों के बाद आषधि कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। इसके अलावा आईटी, बिजली, पूंजीगत सामान तथा वाहन क्षेत्रों के शेयरों में भी मजबूती रही।
सेंसेक्स के शेयरों में ल्यूपिन शीर्ष पर रहा। कंपनी की रक्तचाप के इलाज में उपयोगी जेनेरिक दवा को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन की मंजूरी मिलने से उसका शेयर 1.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,060.50 रुपये पर पहुंच गया।
वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का शेयर मूल्य 1.29 प्रतिशत मजबूत होकर 935.60 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने यह घोषणा की कि उसने शेयर पूनर्खरीद कार्यक्रम के लिये एक नवंबर 2017 की तारीख तय की है।
लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, आरआईएल और कोल इंडिया शामिल हैं। -भाषा