नई दिल्ली – भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को सुधार देखने को मिला, लेकिन जैसे दिन आगे बढ़ता जा रहा है बाजार एक बार फिर टूटता नजर आ रहा है। जहां सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर 26,107 पर खुला था, वहीं इसमें 11.30 बजे तक 305.68 अंकों की गिरावट देखी। जबकि निफ्टी 96.75 अंकों लुढ़कर 7,712.25 के स्तर पर आ गया है।
मंगलवार को बाजार खुलते ही निफ्टी में भी 100 अंक बढ़ोतरी देखी गई थी। जबकि रुपया 66.44 पर खुला था। इससे पहले सोमवार का दिन शेयर बाजार के लिए किसी काले दिन से कम नहीं था।
सोमवार शाम को क्लोजिंग बेल होने तक सेंसेक्स 1625 अंक की गिरावट के साथ 25,724 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 491 अंक की गिरावट के साथ 7,809 पर बंद हुआ। वहीं चीन का बाजार आठ फीसदी टूट कर बंद हुआ।
जबकि जापान, ताइवान और हांगकांग के बाजारों में पांच फीसदी तक की गिरावट देखी गई। सोमवार को शेयरमार्केट निवेशकों को करीब सात लाख करोड़ रूपए से ज्यादा नुकसान हुआ था।