चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सोमवार दोपहर को दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। बताते चलें कि जिले में अब तक जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो चुकी है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसडीएम राहुल कश्यप विश्वकर्मा, सीओ रामप्रकाश व जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन को भी निलंबित कर दिया है। इसके अलावा घटना के संबंध में लापरवाही को देखते हुए बृजेश पांडे (उपनिरीक्षक), हल्का प्रभारी, बीट कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह व संबंधित लेखपाल राजेश सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही ग्राम चौकीदार सुनील कुमार की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं।
बताते चलें कि जहरीली शराब पीने से अभी तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही राजापुर थाना क्षेत्र के देशी शराब के अनुज्ञापी रामप्रकाश यादव की दुकान को सीज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। खोपा गांव के त्रिलोक सिंह की परचून की दुकान को भी सीज कर दुकानदार को हिरासत में लिया गया है।
जानकारों की मानें तो शासन के ब्रांड की नकल कर ठेकेदार कच्ची व जहरीली शराब भी बोतलों में भरकर गांवों में बेचते हैं। अब इसकी जांच होगी, लेकिन उन चार जिंदगी व उनके परिजनों का क्या होगा ?, जो इस जहरीली शराब का शिकार हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि असली गुनाहगारों को सजा मिलनी चाहिए। ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी हृदय विदारक घटना न हो सके।
आईजी के सत्यनारायण व एसपी अंकित मित्तल ने दावा किया है कि इस मामले में किसी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। पूरी जांच कराई जाएगी। परचून की दुकान से बरामद बची शराब और ठेके की शराब के सैंपल की जांच भेजी गई है। शराब के ठेकेदार आरपी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।