टी 20 वर्ल्ड कप में बुधवार 23 मार्च को भारत-बांग्लादेश के बीच मैच है। इस मैच को खास बनाने के लिए शाहरुख खान कमेंट्री करने वाले हैं। शाहरुख भारत-पाकिस्तान के मैच में भी कोलकाता आने वाले थे लेकिन दुबई में एक प्रोग्राम की वजह से वो नहीं पहुंच पाए। बहरहाल, अब ये तय हो गया है कि शाहरुख शोएब अख्तर और कपिल के साथ कमेंट्री करेंगे।
शाहरुख खान मैच के दौरान पहली पारी में आधे घंटे तक कमेंट्री करेंगे। इस दौरान उनका साथ शोएब अख्तर और कपिल देव देंगे। आने वाली फिल्म फैन के प्रमोशन के लिए शाहरुख कमेंट्री करते नजर आएंगे। फैन फिल्म के टि्वटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी गई है।
इससे पहले शाहरुख ने कोलकाता में भारत पाकिस्तान न देख पाने पर निराशा जतार्इ थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि इंशाअल्लाह इसी मैदान में भारत को फाइनल जीतते हुए देखेंगे। इस मैच में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सचिन तेंदुलकर, सुशांत सिंह राजपूत, आफताब शिवदासानी, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी जैसी हस्तियां मौजूद रही थी।
इससे पहले पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान भारत पाकिस्तान के मैच में अमिताभ बच्चन ने भी कमेंट्री की थी। शाहरुख इस समय राहुल ढोलकिया की ‘रईस’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन भारत-बांग्लादेश के मैच में कमेंट्री करने के लिए वो खास तौर पर टेलिकास्ट कंपनी के मुंबई स्टूडियो पहुंचेंगे। रईस में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में है। यह फिल्म में ईद पर रीलीज होगी।