खंडवा : इनदिनों खंडवा में अमरूद मिठास घोल रहा है। शहर के गली और प्रमुख चौराहों पर आजकल बिक रहे थाईलैंड वैरायटी के इस अमरुद को लोग हाथोंहाथ ले रहे हैं। इस अमरूद का नाम शालीमार बताया जा रहा हैं। दिखने में चमकदार और बेहद वजनी अमरुद लोगों को आकर्षित कर रहा है। इस अमरूद की विशेषता है कि इसे 10 से 15 दिन तक रख सकते हैं। एक अमरूद का वजन 400 ग्राम से लेकर 700 ग्राम या उस से अभी अधिक हैं।
हाईब्रिड अमरूद की मांग इन दिनों खंडवा में बढ़ रही है। एक अमरूद 400 ग्राम से लेकर एक किलो तक होता है। मिठास के मामले में भी यह दूसरों अमरूदों पर भारी पड़ रहा है। यही वजह है कि सौ रुपये किलो होने के बावजूद लोग इस खरीदना पसंद कर रहे हैं। शालीमार अमरुद की यह खैफ इंदौर से आती हैं। फल बेचने वाले एक कारोबारी इमरान शेख ने बताया कि ठंड में इस अमरूद को अच्छी आवक होती है। खाने में स्वादिष्ट होने के कारण लगन में इसकी बिक्री खूब हो रही है। बाजार में इस अमरूद को इसके वजन और स्वाद के कारण ग्राहक भी लेना पसंद कर रहे हैं