महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हो गया है । दोनों पार्टियां 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी ।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक बड़ी खबर आई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस और एनसीपी के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हो गया। पवार ने नासिक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का ऐलान किया। दोनों पार्टियां 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
Sharad Pawar, Nationalist Congress Party (NCP) Chief: Congress & NCP have agreed to contest 125 seats each in coming the upcoming Maharashtra Assembly Elections. Remaining 38 seats will be given to smaller allies. (file pic) pic.twitter.com/XzuyJUWB3B
— ANI (@ANI) September 16, 2019
उन्होंने कहा कि बाकी बची हुई सीटें गठबंधन में शामिल दूसरी पार्टियों को दी जाएगी। पवार ने कहा, एनसीपी और कांग्रेस पार्टी के बीच 15-20 सीटों में अदला-बदली भी हो सकती है। बता दें शरद पवार ने हाल ही में विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से चर्चा की थी।
गौरतलब है कि 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 288 सीटों में 122 सीटों पर कब्जा जमाया था। शिवसेना को 62, कांग्रेस को 42 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली थी।