मुंबई देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही व यह नई ऊंचाइयों पर बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 76.17 अंकों की तेजी के साथ 30,658.77 पर और निफ्टी 13.50 अंकों की तेजी के साथ 9,525.75 पर बंद हुआ।
कोषों एवं खुदरा निवेशकों द्वारा धातु, बिजली, पीएसयू, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग व तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 76 अंक की बढ़त के साथ खुला।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 76.30 अंक ऊपर 22,705.14 अंक पर खुला। गुरुवार को सेंसेक्स 351.61 अंक उछल गया था। अंतिम कारोबारी सत्र को गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में बाजार बंद था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.10 अंक ऊपर 6,805.50 अंक पर खुला।
डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे कमजोर
आयातकों के बीच डॉलर की मांग निकलने से आज अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे नीचे 60.33 प्रति डॉलर पर खुला।
फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि वैश्विक बाजार में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर मजबूत होने से भी रुपया की धारणा पर असर पड़ा। लेकिन शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने से रुपये में गिरावट सीमित हो गई।
गुरुवार को डॉलर की तुलना में रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 60.29 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। पिछले सप्ताह शुक्रवार को गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में अंतिम कारोबारी दिन बाजार बंद रहा।