मुंबई- शीना बोरा हत्याकांड में प्रमुख आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है और अगले 48 घंटे काफी अहम हैं। जेजे अस्पताल के डीन ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को इंद्राणी बेहोश हो गई थी और आशंका व्यक्त की गई थी कि उन्होंने एक दवा का अधिक सेवन कर लिया।
जेजे अस्पताल के डीन टीपी लाहणे ने कहा, इंद्राणी के लिए 72 घंटे अहम हैं। उसमें से 24 घंटे गुजर चुके हैं। उससे पहले नहीं कह सकते हैं कि वह खतरे से बाहर हैं।
वह गहरी नींद की अवस्था में हैं। ब्लड प्रेशर और पल्स रेट सामान्य है। वह वेंटीलेटर पर नहीं हैं, लेकिन उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है क्योंकि वह खुद ऑक्सीजन लेने की स्थिति में नहीं हैं।
डॉ. लाहणे ने बताया कि गैस्ट्रिक टेस्ट में ड्रग नहीं मिली है। रविवार शाम तक यूरिन और ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद इस बारे में कोई निष्कर्ष निकाला जा सकेगा।
इस बीच इंद्राणी की वकील गुंजन मंगला ने मुंबई की एक कोर्ट से अनुमति मांगी है कि उन्हें उनकी मुवक्किल से मिलने की अनुमति दी जाए। वकील की याचिका पर मजिस्ट्रेट आरवी एडोन इंद्राणी की सेहत पर अस्पताल से रिपोर्ट मांगी। सुनवाई अगले सप्ताह होगी।एजेंसी