श्रद्धा हत्याकांड: वारदात से पहले झगड़े का मिला ‘ऑडियो सबूत’, वॉयस सैंपल से होगा मिलान
हालांकि आफताब पहले वॉयस सैंपल देने से मना कर रहा था, लेकिन कोर्ट की फटकार के बाद अब वह भी तैयार हो गया है. कोर्ट ने साफ तौर पर अपने आदेश में कहा है कि आफताब को वॉयस सैंपल नहीं देने का कोई अधिकार नहीं है.
आफताब पूनावाला ने कबूल किया कि उसी ने की श्रद्धा की हत्या
श्रद्धा हत्याकांड में को बड़ा सबूत हाथ लगा है. यह सबूत ऑडियो में है. बताया जा रहा है कि यह ऑडियो श्रद्धा की हत्या से ठीक पहले का है. इसमें हत्यारोपी आफताब अमीन पूनावाला की श्रद्धा के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा है. इनके बीच हो रही बहस से जाहिर हो रहा है कि आफताब श्रद्धा को टार्चर कर रहा है. दिल्ली पुलिस इस ऑडियो को अपनी चार्जसीट की मजबूती के लिए बड़ा सबूत मान रही है. दावा किया जा रहा है कि ऑडियो सैंपल मैच होने के बाद कोर्ट में इसके जरिए कत्ल का मोटिव स्टेबलिश करने में काफी मदद मिलेगी.
इसी ऑडियो सबूत का मिलान करने के लिए दिल्ली पुलिस आज आफताब का वॉयस सैंपल लेने वाली है. इसके लिए साकेत कोर्ट ने पुलिस को अनुमति दे दी है. हालांकि आफताब पहले वॉयस सैंपल देने से मना कर रहा था, लेकिन कोर्ट की फटकार के बाद अब वह भी तैयार हो गया है. कोर्ट ने साफ तौर पर अपने आदेश में कहा है कि आफताब को वॉयस सैंपल नहीं देने का कोई अधिकार नहीं है. कोर्ट के आदेश के बाद अब सीबीआई की सीएफएसएल टीम आरोपी अफताब का वॉयस सैंपल लेकर मिलान करेगी. आफताब के वॉयस सैंपल की रिकार्डिंग सीबीआई मुख्यालय में आज होने वाली है. इसके लिए आफताब को तिहाड़ जेल से सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया है.
न्यायिक हिरासत में है आरोपी आफताब
फिलहाल श्रद्धा का हत्यारोपी आफताब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है. उसे तिहाड़ जेल में रखा गया है. इससे पहले पुलिस ने रिमांड पर लेकर वारदात का पूरा सच उगलवाने के लिए उसका पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराया था. सीएफएसएल ने दो दिन पहले ही इस टेस्ट की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस रिपोर्ट से भी केस को मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी. इस रिपोर्ट के जरिए पुलिस घटना की बिखरी कड़ियों को आराम से जोड़ सकेगी.
हत्या के बाद कर दिए थे 35 टुकड़े
सनकी आशिक आफताब अमीन पूनावाला ने अपने लिव इन पार्टनर श्रद्धा को मुंबई से लाकर दिल्ली में गला घोंट दिया था. इसके बाद आरोपी ने उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए और फ्रिज में रख दिया और अगले दो महीने तक इन टुकड़ों को एक एक कर ठिकाने लगाता रहा था. पुलिस ने इस आरोपी की निशानदेही पर श्रद्धा के शव के कई टुकड़े बरामद कर लिए हैं, हालांकि अभी भी वारदात में इस्तेमाल हथियार और शव के कुछ टुकड़े बरामद होने बाकी हैं.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होती है पेशी
आरोपी आफताब के इस करतूत पर लोगों में खूब आक्रोश है. इस आक्रोश के चलते कोर्ट परिसर में ही उसके ऊपर हमला हो चुका है. ऐसे में उसकी सुरक्षा के मद्देनजर मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी आफताब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी की कोर्ट में हाजिर होता है. इसी सप्ताह उसके वकील ने उसकी जमानत अर्जी भी लगाई थी. हालांकि बाद में यह अर्जी वापस ले ली थी. बताया था कि किसी गलतफहमी की वजह से उसने यह अर्जी दाखिल कर दी थी.