नागरिक संशोधन बिल को लेकर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।
इस पत्र में वसीम रिजवी ने मांग की है कि नागरिक संशोधन बिल में शिया समाज को भी शामिल किया जाए।
वसीम रिजवी ने कहा है कि शिया समाज पर तमाम देशों में जुल्म हो रहा है। समाज को ज्यादती से बचाने के लिए केंद्र सरकार ये कदम उठाए।
अपने पत्र में वसीम रिजवी ने कहा है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान सहित सीरिया, सऊदी अरब और कीनिया जैसे देश जहां सुन्नी समाज बहुमत में है और शिया अल्पसंख्यक हैं। वहां उनके साथ अमानवीय कृत्य किए जा रहे हैं, उनकी हत्याएं हो रही हैं।
वसीम रिजवी ने कहा कि शिया समाज का शोषण लगभग 1400 वर्षों से लगातार मुस्लिम बहुसंख्यक सुन्नी समाज द्वारा पूरी दुनिया में किया जाता रहा है और आज भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आपसे अनुरोध है कि नागरिकता संशोधन विधेयक में मुसलमानों के शिया वर्ग को भी शामिल करने की कृपा करें।