राम जन्मभूमि विवाद पर शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर बाबरी मस्जिद पर फैसला मुसलमानों के हक में ना हो तो उसे शांतिपूर्वक स्वीकार करना चाहिए और अगर फैसला हक में हो तो भी उस जमीन को खुशी-खुशी हिंदुओं को दे देना चाहिए। कल्बे सादिक के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मौलाना साहब ने दिल जीत लिया।
जमीन खुशी-खुशी हिंदुओं को दे देनी चाहिए: कल्बे सादिक
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक ने रविवार को कहा कि अगर बाबरी मस्जिद पर फैसला मुस्लिमों के हक में नहीं आता, तो उन्हें शांतिपूर्वक से स्वीकार करना चाहिए। वहीं, अगर फैसला मुस्लिमों के पक्ष में जाता है तो उन्हें जमीन खुशी-खुशी हिंदुओं को दे देनी चाहिए।
भारत की आत्मा हैं भगवान राम: डॉ. हर्षवर्धन
अयोध्या विवाद को लेकर मौलाना कल्बे सादिक के बयान पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मौलाना साहब (कल्बे सादिक) ने दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि भगवान राम न हिंदू के हैं और न मुस्लिम के, वह भारत की आत्मा हैं।
इस कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि अयोध्या विवाद में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक दस्तावेजों के अनुवाद के लिए सभी पक्षों को 3 महीने का समय दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई पांच दिसंबर को होगी।