लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर राम मन्दिर निर्माण को लेकर अॉल इण्डिया शिया मन्च ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया । मन्च के अध्यक्ष खुरशीद आगा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्म भूमि मसले का हल आपसी सहमति से करने का सुझाव दिया है जो कि बहुत ही सुन्दर प्रस्ताव है और शिया मुसलमान इसका तहेदिल से इस्तेकबाल करता है ।
इस्लाम प्रेम और भाईचारे का सन्देश देता है और त्याग की परम्परा को आगे बढ़ाता है । बाबरी मस्जिद निर्माण विवादित स्थल से कहीं और करवाने की बात करते हुए आगा ने कहा कि इस्लामिक शरियत में मस्जिद के लिये शर्त है कि वो जगह पवित्र और स्वामी की इच्छा के विरुद्ध न ली गयी हो । ऐसी जगह मस्जिद का निर्माण तो दूर किसी शरई काम को भी अन्जाम नहीं दिया जा सकता है ।
उन्होनें राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने की बात करते हुए कहा कि हम लोग ये घोषणा करते है कि अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण करने का शियाओं को मौका दिया जाये जिससे प्रेम और भाईचारे का संदेश पूरी दुनिया को दिया जा सके ।
रिपोर्ट @शाश्वत तिवारी