बीजेपी से तकरीबन तीन दशक पुराने रिश्ते में दरार आने से नाराज चल रही शिवसेना ने भाजपा पर निशाना साधा है।
शिवसेना सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि दिल्ली में बड़े-बड़े बादशाह आए और गए, लेकिन देश में लोकतंत्र कायम रहा।
उन्होंने कहा कि जो बात शिवसेना के लिए तय हुई थी बीजेपी को उससे पीछे नहीं हटना चाहिए। संजय राउत ने हबीब जालिब के एक शेर के जरिये भाजपा पर निशाना साधा और कहा- तुमसे पहले वो जो इक शख़्स यहां तख़्त-नशीं था, उसको भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीं था।
राउत ने कहा, ‘हम एनडीए के फाउंडर हैं। हमने कभी एनडीए को टूटने नहीं दिया।’ बीजेपी पर हमला बोलते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि आज वह (बीजेपी) खुद को भगवान न समझे।
राउत ने कहा कि राजनीति में शब्दों का महत्व होता है। एनडीए किसी की प्रॉपर्टी नहीं है। हमने एनडीए को बनाया है। महाराष्ट्र में सरकार बनेगी और शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा।
दूसरी तरफ, बीजेपी नेता माधव भंडारी ने कहा कि हमारी तरफ से कोई समस्या नहीं थी, जो भी कर रही है वह शिवसेना कर रही है। देवेंद्र फडणवीस के साथ ऐसा बर्ताव करना उचित नहीं है। हमने बाला साहब ठाकरे के सम्मान में समाधि स्थल बनवाया है।
इस बीच, एनसीपी के एक बड़े नेता ने दावा किया है कि पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए NCP के नेताओं ने घर-वापसी की इच्छा जताई है। हम उनसे लगातार संपर्क में हैं।
14 से 15 नेता कभी भी एनसीपी में वापसी कर सकते हैं। इससे एनसीपी के पास सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा और बढ़ जाएगा।