मुंबई : महराष्ट्र में सीटी सहकारी बैंक धोखाधड़ी मामले में शिवसेना नेता की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अमरावती से शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल और उनके बेटे अभिजीत अडसुल को आज मुंबई के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर में पूछताछ के लिए तलब किया गया था। ईडी ने पिछले दिनों शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल को ऑफिस में पूछताछ के लिए समन जारी किया था।
सुबह आठ बजे आनंदराव और उनके बेटे अभिजीत को ईडी दफ्तर पहुंचना था, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आनंदराव अडसुल ईडी के सामने पेश नहीं हुए। इस बीच ईडी के अधिकारी आनंदराव के कांदिवली स्थित आवास पर पहुंचे और दोनों लोगों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान आनंदराव की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Mumbai: Enforcement Directorate officers are present at the residence of Shiv Sena leader Anandrao Adsul, a raid is underway
— ANI (@ANI) September 27, 2021
विधायक की शिकायत पर ईडी की कार्रवाई
बडनेरा से भाजपा विधायक रवि राणा ने सिटी बैंक घोटाला मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत पर ईडी ने आनंदराव के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल पर सिटी बैंक से 900 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। भाजपा विधायक रवि राणा ने बताया कि कि यह भ्रष्टाचार तब हुआ जब आनंदराव अडसुल सिटी बैंक के अध्यक्ष थे।
हर जांच के लिए तैयार- अभिजीत अडसुल
अडसुल के रिश्तेदार बैंक के निदेशक मंडल में थे। साथ ही ऋण वितरण में अनियमितताएं और एनपीए में गिरावट आई थी। पिछले 2 साल से मंदी की वजह से बैंक की स्थिति खराब है। वहीं, आनंदराव का बेटा अभिजीत अडसुल ने कहा कि वह सभी जांच के लिए तैयार हैं। हालांकि,अभिजीत ने कहा कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से हो। राजनैतिक से प्रेरित होकर मामले की जांच नहीं होनी चाहिए।