मंदसौर : भाजपा कि जन अदालत सभा के समापन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने ही मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और जिला पंचायत सदस्य अंशुल बेरागी के बीच तीखी बहस हुई …… अब घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मध्यप्रदेश के मंदसौर में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन अदालत में उस वक्त हंगामा हो गया जब विधायक और जिला पंचायत के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी दोनों की बीच जमकर बहस हो गई। बाद में मौके पर मौजूद पुलसकर्मियों और स्थानीय भाजपा नेताओं ने उन्हें दूर किया।वही शिवराज गाड़ी में बैठकर हाथ हिलाते हुए रवाना हो गए। इस इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, शनिवार शुरु हुआ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का 24 घंटे का धरना आज रविवार सुबह 11 बजे समाप्त हो गया। इस दौरान शिवराज ने जन अदालत लगाई और पीड़ितों की समस्या जानी। तभी कार्यक्रम के समापन के बाद मंच के बाहर शिवराजसिंह चौहान के सामने ही विधायक यशपालसिंह सिसोदिया और जिला पंचायत सदस्य अंशुल बैरागी के बीच जमकर बहस हो गई। बताया जा रहा है कि बैरागी कुछ महिलाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिलने गए थे। तब मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया से उनकी तीखी बहस हो गई।जब विवाद हुआ तब शिवराज अपनी गाड़ी में बैठे हुए थे और हाथ हिलाते हुए आगे बढ़ गए।