भोपाल- मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक नई पहल करना चाहते हैं ! जिसमे वे भारत का पहला खुशहाली मंत्रालय बनाने वाले हैं ! और मध्य प्रदेश होगा जहाँ खुशहाली मंत्रालय होगा ! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, “व्यक्ति की ख़ुशी के लिए समृद्धि के अलावा कई अन्य कारण भी होते हैं ! प्रदेशवासियों की समृद्धि के साथ उनके जीवन में ख़ुशी के लिए प्रयास करेंगे !’’
जीहां भारत में पहली बार ख़ुशहाली का मंत्रालय होगा ! मध्य प्रदेश सरकार ये शुरुआत कर रही है ! इसको लकलर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है ! आपको बता दें कि ये कुछ-कुछ भूटान की तरह है जो लोगों की समृद्धि ग्रॉस हैप्पीनेस इंडेक्स से मापता है, ग्रॉस डोमेस्टिक प्रॉडक्ट (जीडीपी) से नहीं !
ज्ञात हो कि इसके पूर्व फ़रवरी में यूएई ने ‘मिनिस्टर ऑफ़ हैप्पीनेस’ की नियुक्ति की थी ! 28 साल की ओहूद अल रौमी यूएई की मिनिस्टर ऑफ़ हैप्पीनेस हैं ! मुख्यमंत्री शिवराज का कहना है कि हैप्पीनेस मिनिस्ट्री के ज़रिए लोगों को सकारात्मक वातावरण दिया जाएगा ! उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को अच्छी शिक्षा मिले, शिक्षण संस्थाओं का वातावरण अच्छा हो, विपरीत परिस्थितियों में लोग हौसला न छोड़ें, ऐसी व्यवस्था की जाएगी ! हालांकि अभी ये साफ़ नहीं है कि मध्य प्रदेश सरकार का ये मंत्रालय क्या काम करेगा और लोगों को ख़ुशहाली को कैसे मापा जाएगा ! [एजेंसी]