मूंदी : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित सिंगाजी ताप विदयुत परियोजना के डीएम प्लांट मे डयूटी पर तैनात युवक ओमप्रकाश पिता सुरेश पटेल 25 साल जाति गुर्जर की रिजरवायर पानी मे डूबने से हुई मौत के बाद हालात बेकाबू हो गये है युवक के शव को निकालने के दौरान काफी भीड जमा गई है, ।
लाश को परियोजना के मेन गेट पर ले जाया गया मौके पर मौजूद लोगो ने परियोजना के अफसरो को बात करने के लिये मौके पर बुलाया वे काफी देर से मौके पर पहुचे तो यहां मौजूद भीड उग्र हो गई है खबर है कि परियोजनाके कार्यपालक निदेशक आरके पाण्डे, आपरेशन एवं मेंटनेंस एके शर्मा, ठेकेदार राधेश्याम मालवीय विलम्ब मौके पर पहुचे तो इनके साथ हाथापाई की घटना हुई है ।
परियोजना के ईडी की तबियत इस हाथापाई के कारण बिगड गई उन्हे खण्डवा उपचार के लिये ले जाया गया है । बताया जाता है कि डीएम प्लांट के रिजरवायर मे डयूटी पर काम करते हुये ओमप्रकाश की मौत होने की खबर के बाद यहां भीड जमा हुई थी लाश को रिजरवायर से निकालने के बाद लोगो ओमप्रकाश के शव को मेन गेट पर एम्बुलेंस मे रखा है ।
मूंदी व बीड पुलिस चौकी का फोर्स यहां तैनात है आसपास के थानो से पुलिस बल बुलाया गया । परियोजना के अन्दर आने जाने पर रोक लगा दी गई है । बिजली उत्पादन परियोजना मे बन्द कर दिया गया है । मौके पर एसडीएम पुनासा ममता खेडे, एसडीओपी घनश्याम बामनिया पहुचे है युवक मूंदी का निवासी है इस कारण काफी भीड परियोजना के मेन गेट पर पहुची थी ।
अभी मामले का निराकरण नही हुआ है । गतिरोध बरकराकर है । हंगामे की खबर के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुचने पर लोग तितर बितर हो गये है । अफसरो से हाथापाई की घटना होने से फिलहाल परियोजना का बिजली उत्पादन ठप्प है चारो इकाइया तनाव के बाद बंद पडी है ।
रिपोर्ट – तरूण गुप्ता