शाजापुर: शुजालपुर में गणतंत्र दिवस के दिन कुछ युवकों द्वारा तिरंगा यात्रा में पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया है। इसके बाद इलाके में विवाद खड़ा हो गया है।
बताया जा रहा है कि सभी युवक बाइक पर थे और उनके हाथ में तिरंगा था, इनके बीच में एक बाइक पर बैठे युवक के हाथ में पाकिस्तनी झंडे से मिलता हुआ काले रंगा का झंडा था। घटना के बाद से इलाके के लोगों ने पुलिस को इन युवकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि यहां करीब 50 युवक बाइक पर निकले थे। इन्होंने पाकिस्तानी झंडा फहराकर नारेबाजी भी की। नागरिकों द्वारा आपत्ति जताने के बाद पुलिस सतर्क हो गई और चौराहे पर मोर्चा संभालकर बिना अनुमति निकाली जा रही रैलियों को रोका, इस दौरान एक डीजे को भी पुलिस ने खड़ा कर लिया।
जताई आपत्ति, पुलिस ने दिखाई सजगता, चौराहे पर एसडीओ पुलिस टी आई सहित पुलिस बल ने संभाला मोर्चा, बिना अनुमति निकाली जा रही रैलियों को रोका, एक डीजे को थाने पर खड़ा कराया। इसी के साथ पुलिस ने पाकिस्तानी झंड़ा फहराए जाने की जांच भी शुरू कर दी है।