मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता राधेश्याम धाकड़ ने कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथ तोड़ने और जुबान काटने की धमकी दी है।
बता दें धाकड़ ने रविवार को शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा में आयोजित किरार धाकड़ सम्मेलन में ये विवादित बयान दिया है। भरी जनसभा में मंच से बीजेपी नेता की इस धमकी का वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि किरार सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी नेता राधेश्याम धाकड़ जनसभा में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भड़कते हुए कह रहे हैं कि अगर उसने शिवराज सिंह पर एक उंगली उठाई तो हम पूरा हाथ तोड़ देंगे और जुबान चलाई तो जुबान काट देंगे।
वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि हम धाकड़ हैं, धाकड़ ही रहेंगे और ठिकाने लगा देंगे। हालांकि इस विवादित बयान पर कांग्रेस की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ख़बरों के मुताबिक राधेश्याम धाकड़ जब ये बयान दे रहे थे तब मंच पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान भी मौजूद थे। इसके अलावा वहां मंच पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, भोपाल सांसद रोडमल नागर और पोहरी के विधायक प्रहलाद भारती भी मौजूद थे।
बता दें कि राधेश्याम धाकड़ ने साल 2013 में राघोगढ़ विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
Jyotiraditya Scindia keeps making unfiltered statements about our community & our CM. So I said if someone raises a finger against our community, we will slash his hands & tongue in context of politics. I have no personal enmity with him: Radhe Shyam Dhakad, BJP #MadhyaPradesh pic.twitter.com/6hRm5hcaeG
— ANI (@ANI) January 8, 2018