अपने फेसबुक पेज पर याचिका डालने वालीं जार्जटाउन यूनीवर्सिटी की वैज्ञानिक अंजू प्रीत ने कहा, ‘‘हम लोगों की पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करने के लिए प्रशासन से कहने’ वाली याचिका के समर्थकों ने दस लाख हस्ताक्षरों का लक्ष्य निर्धारित किया है. हम इससे पहले नहीं रुकेंगे |
पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने के प्रस्ताव वाली ऑनलाइन व्हाइट हाउस याचिका पर करीब पांच लाख लोगों ने समर्थन जताया है जो ओबामा प्रशासन से इस बारे में जवाब मिलने के लिए जरुरी संख्या से पांच गुना हैं । याचिका को एक व्यक्ति ने 21 सितंबर को जारी किया था जिसने खुद को आरजी नाम वाला बताया और व्हाइट हाउस से इस संबंध में जवाब मिलने के लिए 30 दिन में एक लाख हस्ताक्षरों की जरुरत है ।
एक सप्ताह के अंदर ही याचिका पर एक लाख लोगों के समर्थन का आंकडा पार हो गया और दो सप्ताह से कम समय में पांच लाख लोगों के दस्तखत आ गये. यह याचिका अब व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर मशहूर हो गयी है । याचिका के मुताबिक ओबामा प्रशासन 60 दिन में याचिका पर जवाब दे सकता है ।
अपने फेसबुक पेज पर याचिका डालने वालीं जार्जटाउन यूनीवर्सिटी की वैज्ञानिक अंजू प्रीत ने कहा, ‘‘हम लोगों की पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने के लिए प्रशासन से कहने’ वाली याचिका के समर्थकों ने दस लाख हस्ताक्षरों का लक्ष्य निर्धारित किया है. हम इससे पहले नहीं रुकेंगे |
उन्होंने कहा, ‘‘अब सक्रियता दिखाने का समय है. व्हाइट हाउस के साथ याचिका पर हस्ताक्षर करने में हम सब हाथ मिलाएं.’ आतंकवाद पर कांग्रेस की उप समिति के अध्यक्ष टेड पो ने कांग्रेस के एक और साथी सदस्य डाना रोहराबेकर के साथ मिलकर याचिका एच आर 6069 पेश की थी. याचिका पर 21 अक्तूबर तक दस्तखत किये जा सकते हैं | एजेंसी
Sign Petition To Declare Pakistan State Sponsor Of Terrorism