रायपुर : दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र के संतराबाड़ी में चाबी बनाने के बहाने से एक होटल व्यवसायी के यहां लाखों रुपये की चोरी करने वाले गिरोह के बारे में पुलिस को कुछ जानकारी मिली है। पुलिस को पता चला है कि आरोपित मध्यप्रदेश के धार जिले के सिकलीगर के रहने वाले हो सकते हैं, क्योंकि इस तरीके से वहीं का गिरोह चोरी करता है।
यदि पुलिस को मिली जानकारी सही हुई तो ये बड़ी चिंता का विषय हो सकता है, क्योंकि जिले में पहली बार दस्तक देने वाला ये गिरोह चाबी बनाने के बहाने चोरी करने के साथ ही हथियार का अवैध कारोबार भी करता है। एक फरवरी को संतराबाड़ी निवासी अमृतपाल सिंह भाटिया के यहां चोरी की घटना हुई थी। घटना के दिन शिकायतकर्ता की मां चरणजीत कौर और पत्नी परमीत कौर घर पर थे। इसी दौरान दोनों आरोपित चाबी बनाने के नाम पर मोहल्ले में आए।
शिकायतकर्ता की मां चरणजीत कौर ने दोनों आरोपितों से घर के ताले की चाबी बनवाई थी। आरोपितों ने काम के दौरान आलमारी की चाबी टेढ़ी कर दी थी और उसे सुधारने के बहाने से आलमारी तक पहुंच गए थे। इसी दौरान आरोपितों ने आलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये नकद और करीब चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए थे। घर के सीसीटीवी कैमरे में इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपितों का चेहरा भी नजर आया था। इसके बाद से पुलिस उनकी पतासाजी में जुटी हुई है।