भोपाल : सेंट्रल जेल भोपाल से 30-31 अक्टूबर की दरम्यानी रात को आठ विचाराधीन सिमी आतंकियों के जेल से भागने और मुठभेड़ में मृत्यु होने की घटना की जांच के बिन्दु तय किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के लिये उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस.के. पाण्डे की अध्यक्षता में एक-सदस्यीय जांच आयोग गठित करने की घोषणा की थी। जांच आयोग का मुख्यालय भोपाल होगा। आयोग अधिसूचना के मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशन की तारीख से 3 माह के भीतर जाँच पूरी कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगा।
राज्य शासन ने जांच आयोग और उसके जांच के बिन्दु की अधिसूचना आज जारी की है। आयोग जेल से विचाराधीन बंदियों के फरार होने और ग्राम मनीखेड़ा थाना गुनगा जिला भोपाल के निकट पुलिस मुठभेड़ में बंदियों की मृत्यु की घटना की जांच निम्न बिन्दुओं पर करेगा:-
1. दिनांक 30-31 अक्टूबर की दरम्यानी रात में केन्द्रीय जेल भोपाल से आठ विचाराधीन बंदी किन परिस्थितियों एवं घटनाक्रम में जेल से फरार हुए? उक्त घटना के लिये कौन अधिकारी एवं कर्मचारी उत्तरदायी हैं?
2. ग्राम मनीखेड़ा थाना गुनगा जिला भोपाल के निकट 31 अक्टूबर को फरार आठ बंदियों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़, जिसमें सभी आठ बंदियों की मृत्यु किन परिस्थितियों एवं घटनाक्रम में हुई?
3. क्या मुठभेड़ में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही तत्समय विद्यमान परिस्थितियों में युक्ति-युक्त थी?
4. कारागार से बंदियों के फरार होने की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके संबंध में सुझाव।
5. ऐसा अन्य विषय, जो जांच के लिये अनुषांगिक हो।