इंदौर- प्रदेश के धार्मिक एवं धर्मस्व 12 साल के अंतराल पर होने वाले अर्धकुंभ सिंहस्थ मेला 2016 को लेकर चल रही हैं तैयारियां जिसको लेकर इंदौर और लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम के कारण 2 और 3 मार्च को 16 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इनमें से अधिकांश गाडिय़ां इंदौर से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा 29 ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित होंगी।
2 मार्च को इंदौर आने वाली ग्वालियर एक्सप्रेस, रतलाम पैसेंजर (सभी), अवंतिका एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस, पेंचवेली एक्सप्रेस लक्ष्मीबाई नगर तक ही आएंगी।
इसी दिन इंदौर से जाने वाली पेंचवेली एक्सप्रेस, अवंतिका एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस, ग्वालियर एक्सप्रेस, रतलाम पैसेंजर, शांति एक्सप्रेस लक्ष्मीबाई नगर से ही संचालित होंगी। 2 मार्च को रतलाम-इंदौर पैसेंजर (79307, 79308, 79311) पालिया तक चलाई जाएगी।
वहीं 3 मार्च को जबलपुर एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस, उदयपुर एक्सप्रेस, इंदौर-रतलाम पैसेंजर, शांति एक्सप्रेस लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से जाएंगी।
3 मार्च को इंदौर आने वाली मालवा एक्सप्रेस और भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस देवास तक ही चलेंगी। इंदौर-मक्सी पैसेंजर देवास से चलेगी, जबकि इंदौर-रतलाम पैसेंजर पालिया से चलाई जाएगी।
इस मेगा ब्लॉक से यात्रियों को परेशानी होगी और इंदौर आने वाली अधिकांश गाडिय़ों को लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर रोकने से यात्रियों को वहीं से अन्य साधनों से घर जाना होगा।
इसके अलावा बुधवार को निरस्त- इंदौर-मक्सी पैसेंजर (59397), इंदौर-नागदा पैसेंजर (59388), इंदौर-कोटा पैसेंजर (19802), इंदौर-उज्जैन लिंक एक्सप्रेस (59307), इंदौर-भोपाल पैसेंजर (59389), नागदा-इंदौर पैसेंजर (59306), मक्सी-इंदौर पैसेंजर (59380), कोटा-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (19801), नागदा-इंदौर पैसेंजर (59387), हबीबगंज-इंदौर इंटरसिट एक्सप्रेस (19324)।
गुरुवार को निरस्त- इंदौर-हबीबगंज इंटरसिटी (19323), उज्जैन-भोपाल पैसेंजर (59319), इंदौर-नागदा पैसेंजर (59388), भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ( 59320), भोपाल-इंदौर पैसेंजर (59390), उज्जैन-इंदौर (59306)।
[Desk]